पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद और नांगरहार प्रांत में सोमवार सुबह अचानक आई बाढ़ में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 230 लोग घायल हो गए। सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख कुरैशी बडलून ने बताया, “सोमवार शाम को जलालाबाद और नांगरहार प्रांत के कुछ जिलों में आंधी-तूफान के कारण हुई बारिश से 35 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य घायल हो गए।”
बाढ़ और बारिश से फिर तबाही
बैडलून ने बताया कि भारी तूफान और बारिश के कारण पेड़, दीवारें और लोगों के घरों की छतें गिर गईं, जिससे लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, “संभावना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।” उन्होंने कहा कि घायलों और पीड़ितों के शवों को नांगरहार क्षेत्रीय अस्पताल और फातिमा-तुल-जहरा अस्पताल में लाया गया है।
यह त्रासदी मई में अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के बाद हुई है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और देश की कृषि भूमि जलमग्न हो गई थी, जहां 80 प्रतिशत आबादी जीवित रहने के लिए खेती पर निर्भर है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal