पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी हाल में अपने किए हुए वादे को चुनाव से पहले पूरा कर लेना चाहते हैं। इसी कारण वह लगातार कैबिनेट की बैठकें बुला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी 18 जुलाई को भी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, लेकिन अब मीटिंग की तारीख बदल गई है और अब कैबिनेट की बैठक 19 जुलाई को होगी।
कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बता दें कि 19 जुलाई शुक्रवार सीएम सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश बिहार से गरीबी एवं बेरोजगारी खत्म करने के लिए प्रयासरत है। 19 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकारी कोई फैसला ले सकती है।
सीएम नीतीश ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने 12 जुलाई को भी कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal