Wednesday , November 13 2024

सीएम योगी ने दिए आदेश: 72 घंटों में मरम्मत किए जाएं कांवड़ यात्रियों के मार्ग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा के दौरान आगामी 72 घंटों में यात्रा मार्ग की मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिलने पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे।

योगी ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को निर्देश दिया कि पूरे यात्रा मार्ग की साफ-सफाई का कार्य पूरे महीने जारी रहना चाहिए। कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव नहीं मिलनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाएं। यात्रा मार्ग पर आमजन के सहायतार्थ शिविर लगाएं। जहां शीतल पेयजल, शिकंजी वितरण आदि का प्रबंध हो।

शिविर लगाने में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए, हालांकि संचालकों का सत्यापन जरूर करा लें। यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी कराई जाए और प्रमुख अवसरों पर पुष्प वर्षा भी कराई जाए। तय मानकों के साथ डीजे बजाया जाना चाहिए। डीजे की ऊंचाई तय सीमा से अधिक न हो। गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन से संपर्क-संवाद कर भीड़ प्रबंधन करे।