Wednesday , April 9 2025

आज हाथरस में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 18 जुलाई को आयोजित होने वाले स्वर्णोदय महोत्सव में शिरकत करेंगी। 17 जुुलाई को कॉलेज प्रशासन व प्रशासनिक अफसरों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

कार्यक्रम को लेकर 17 जुलाई को पूरे दिन कॉलेज में अफसरों तैयारियों का जायजा लेते हुए नजर आए। राज्यपाल के आगमन में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेडिंग, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था करने के साथ ही महाविद्यालय में वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए स्थान चिन्हित किए गए। यातायात व्यवस्था के लिए रूट भी डायवर्ट रहेगा।