रिहंद जलाशय के तट पर स्थित खंता को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश सरकार ने यहां पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने की मंजूरी दे दी है। करीब 3.65 करोड़ रुपये से खंता में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 27 माह की समय सीमा भी तय की गई है।
म्योरपुर ब्लॉक के खंता को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कुछ माह पहले ही एनटीपीसी रिहंद के साथ मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग (एमओयू) साइन हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में विस्तृत कार्य योजना को तैयार की गई थी, जिस पर अब कार्रवाई शुरू की गई है।
खंता के विकास, मुख्य भवन समेत अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन को सौंपा गया है। यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया से निर्माण व विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्यदाई संस्था को 27 महीने में 3.65 करोड़ रुपए के व्यय से सभी कार्यों को पूर्ण करना होगा।
वह चिह्नित क्षेत्र में टूरिस्ट अट्रैक्शन सेंटर के तौर पर विकास के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास करेगी। इस दौरान भवन निर्माण समेत कुल 283 प्रकार के कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
मॉडर्न जिम, सेल्फी प्वॉइंट भी विकसित होगा
कार्ययोजना के तहत खंता पिकनिक स्पॉट को टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर विकसित करने के लिए विभिन्न सुविधाओं से क्षेत्र को युक्त किया जाएगा। इसमें मॉडर्न जिम और चिल्ड्रेन प्लेइंग एरिया जैसी नागरिक सुविधाएं भी शामिल हैं।
यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को जिम में फन वॉकर, शोल्डर प्रेस, चेस्ट प्रेस, पेंडुलम कम ट्विस्टर, फन साइकल, स्की ट्रेनर, स्टेप ट्रेनर और ताई-ची डबल जैसी उपकरण उपलब्ध होंगे। इससे पर्यटक शारीरिक अभ्यास के साथ मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे।
बच्चों के लिए डबल सी-सॉ, प्लेग्राउंड स्लाइड, व्हीलचेयर स्विंग और आर्क रबर बेल्ट स्विंग समेत तमाम झूले भी लगाए जाएंगे। यहां एक सेल्फी प्वॉइंट का भी विकास किया जाएगा। बेंच लगाए जाएंगे, जहां बैठकर लोग आसपास के अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal