Thursday , November 14 2024

औरैया: लाठी-डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या, बचाव में आई भाभी को भी पीटा,

औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर में गुरुवार रात एक घर पर पड़ोस में रहने वाले कुछ शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वृद्ध रामसेवक (65) को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

इस दौरान वृद्ध के बचाव में आई उसकी भाभी पुष्पा को भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को चिचौली अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक के बेटों को घटना की सूचना दी गई। गुरुग्राम से शुक्रवार सुबह वह गांव पहुंचे।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक रामसेवक ने गुरुवार को अपने पड़ोसी से कुछ सामग्री बाजार से मंगवाई थी, जिसे न देने पर वृद्ध ने पड़ोसी के घर जा कर उलाहना दिया था। वापस घर लौटने पर पड़ोसी ने हमला कर दिया।