आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर ने कहा है कि पार्टी सभी 10 सीटों पर दमदारी से उपचुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जातिविहीन समाज की राजनीति हम ही करेंगे। वह प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता कर रहे थे।
कांवड़ रूट पर दुकानों पर नाम लिखने के निर्देश पर उन्होंने कहा कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। यह निर्णय वापस हो। ताकि सांप्रदायिक तनाव न हो। यह निर्णय अगर सरकार का है तो वह वापस ले और अगर किसी अधिकारी का है तो उस पर कार्रवाई हो।
बंजर जमीन गरीब-कमजोर में बांट दें
चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार खराब व बंजर जमीन को गरीब, कमजोर में बांट दें। जाति, धर्म के नाम पर राजनीति बंद हो। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित, पिछड़े, मुस्लिमों का दमन हो रहा है। अधिकारी, कर्मचारी, नौजवान कोई सुरक्षित नहीं है। अभी बनारस में एडीएम की पिटाई हो गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। इनकी (सरकार की) आंतरिक लड़ाई ही नहीं खत्म हो रही है तो यह बाकी चीजों को क्या देखेंगे?
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal