उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से सभी के लिए सुख-शांति, आरोग्यता एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की। इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में भ्रमण किया और बच्चों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया। भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने एक बच्चे को अपनी गोद में उठाया।
सीएम योगी ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरु पूर्णिमा पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ”प्रदेश वासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है। सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!”
सीएम योगी ने की पूजा
सीएम योगी ने गोरखपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने श्री योगिराज गंभीरनाथ, युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अपने पूज्य गुरु राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
योगी ने किया रुद्राभिषेक
सीएम योगी ने आज पावन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शक्तिपीठ में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से सभी के लिए सुख-शांति, आरोग्यता एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal