कानपुर में हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के बौद्धनगर निवासी फाइनेंस मैनेजर के बंद मकान से कार से आए चोर करीब सात रुपये के जेवर और नकदी पार कर ले गए। सुबह घर का मेन गेट खुला होने पर पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी। शहर पहुंचने पर फाइनेंस मैनेजर को घर का मेन गेट व कमरों के ताले टूटे मिले। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हनुमंतविहार थानाक्षेत्र बौद्धनगर निवासी विनय दीक्षित लखनऊ में ऑटोमोबाइल कंपनी में फाइनेंस मैनेजर हैं। वह पत्नी नीता संग लखनऊ में रहते हैं, जबकि बेटा दिल्ली की कंपनी में मैनेजर है और बेटी मुंबई है। बौद्धनगर में विनय ज्यादातर शुक्रवार से रविवार तक ही रहते हैं। विनय ने बताया कि शनिवार सुबह घर के सामने रहने वाली सीमा सिंह ने फोन पर मकान का गेट खुला होने की सूचना दी। बताया कि रात में एक कार भी बाहर खड़ी थी, लेकिन सुबह नहीं दिख रही है। ऐसे में उन्हें चोरी की आशंका हुई और वह लखनऊ से शहर आए।
चोरों ने मेनगेट समेत घर के तीन दरवाजों के ताले तोड़े थे। चोर अलमारियों में रखे करीब सात लाख रुपये के जेवर, 12 हजार रुपये नकद और अन्य सामान ले गए। साथ ही टूटे हुए ताले भी साथ ले गए। पड़ोसियों के मुताबिक, जैसी कार विनय की है, वैसी ही कार रात के समय गेट पर खड़ी थी, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। हनुमंतविहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घर के आसपास के कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।