Wednesday , November 27 2024

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार होगा सिल्को द्वार से प्रवेश

सावन के पहले सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ प्रशासन में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा को भी दुरुस्त कराने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में भक्तों को सिल्को द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में सावन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पहली बार सिल्को द्वार से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। कमिश्नर ने पीने के पानी, टॉयलेट, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई के प्रबंध के साथ भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा में पूरी सजगता बरतें और सीसी कैमरे से लगातार निगरानी करते रहें। मंदिर परिक्षेत्र में अग्निशमन और बिजली उपकरणों के बारे में जानकारी लें। किसी प्रकार की गड़बड़ी तत्काल दुरुस्त कराएं। भीड़ के नियंत्रण के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। गर्मी से राहत देने के लिए धाम में लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के लिए इंडस्ट्रियल एयर कूलर की व्यवस्था की गई है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन शिफ्ट में चलेगा अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र
सावन में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सेवा मिलेगी। बाबा दरबार में तीन शिफ्ट में पूरे सावन भर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र चलेगा। वहीं नेशनल हाइवे पर जौनपुर, प्रयागराज रूट पर पुलिस बूथ पर चिकित्सकीय हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।

काशी विश्वनाथ धाम के अलावा जितने भी शिवमंदिर हैं, यहां चिकित्सक के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ भी जरूरी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे।

काशी विश्वनाथ धाम में चयनित स्थल पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसमें सुबह 7 बजे से अगले दिन 7 बजे तक तीन शिफ्ट में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी।

वहीं, जल पुलिस दशाश्वमेध घाट और चौक थाने पर भी रविवार रात 8 बजे सोमवार रात 12 बजे तक स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना कि सावन महीने में भीड़ के मद्देनजर बीएचयू अस्पताल के साथ ही मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व करवाया गया है। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को अलर्ट पर रखा गया है।