हरिद्वारः गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों की उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिले में पहली से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को 27 जुलाई से एक सप्ताह के लिए बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू हुई है और कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिले भर में यातायात योजना को लागू किया गया है।
हरिद्वार के जिलाधिकरी धीरज सिंह गबरियाल ने बताया कि जिले में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ पंहुच रही है।
वहीं जिलाधिकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में कांवड़ियों की भीड़ और अधिक बढ़ने की सम्भावना है, जिसके मद्देनजर यातायात योजना को लागू होने से छ़ात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal