वाराणसी जिले के परमानंदपुर गांव की आकांक्षा सिंह ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए हस्तनिर्मित टाई बनाई है। यह टाई यूपी ओलंपिक संघ की मदद से खिलाड़ियों तक पहुंचाई जाएगी। फेब्रिक कलर से बनी टाई दो महीने के कठिन परिश्रम के बाद तैयार हुई है। इसकी कीमत लगभग 800 रुपये है। वे इसे भारतीय खिलाड़ियों को निशुल्क देंगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली से स्नातक आकांक्षा बैडमिंटन की राज्यस्तरीय खिलाड़ी रह चुकी हैं। आकांक्षा ने बताया कि 10वीं तक वे पढ़ाई के साथ बैडमिंटन भी खेला करती थीं। बाद में डिजाइनिंग की ओर आकर्षित हुईं। खेल से प्यार होने की वजह से इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए कुछ खास करने की इच्छा हुई।
बताया कि ओलंपिक को समर्पित इस टाई के लिए कई रात जागकर अलग-अलग डिजाइन बनाई। पहली डिजाइन अपनी मां को दिखाई तो उन्होंने बैकग्राउंड में सुधार करने की नसीहत दी। बाद में 45 डिजाइन पर मंथन करने के बाद फाइनल डिजाइन का चुनाव हुआ। ओलंपिक के पांच रंगों को टाई पर उतारने के लिए दस दिन लगातार काम किया।
टाई में एफिल टावर, ओलंपिक रिंग, पैकिंग रिसाइकल डब्बों से बनी
टाई बनारसी सिल्क पर निर्मित की गई है। सफेद रंग की टाई में ओलंपिक के पांच रिंग, एफिल टावर को दर्शाया गया है। साथ ही ओलंपिक के छल्लों के रंगों से डिजाइन भी बनाई गई है। टाई की पैकिंग रिसाइकल डब्बों से तैयार की गई है।