सुप्रीम कोर्ट दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जमानत देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि वह 16 महीनों से जेल में हैं। उनके खिलाफ मुकदमे में पिछले साल अक्तूबर से अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 29 जुलाई की वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने 16 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई पर सहमति जताई थी और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था।
याचिका में कहा गया है कि जांच एजेंसियों की ओर से गत 4 जून को पीठ को बताया गया था कि आबकारी नीति घोटाले के मुख्य मामले और इससे जुड़े धनशोधन मामले में आरोपपत्र तथा अभियोजन की शिकायत 3 जुलाई 2024 को या उससे पहले दायर की जाएगी।
हालांकि, कोर्ट ने 4 जून को दो मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई से इन्कार कर दिया था। लेकिन कहा था कि एजेंसियों की तरफ से अंतिम अभियोजन शिकायत और आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद सिसोदिया जमानत के लिए फिर से याचिकाएं दायर कर सकते हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal