Sunday , November 17 2024

यूपी: लखनऊ से अयोध्या तक अवैध कट बंद करेगा एनएचएआई

लखनऊ से लेकर अयोध्या तक हाईवे पर यातायात को सुगम बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जगह-जगह बने अवैध कट बंद करेगा। अवैध कट वाले स्थानों पर मेटल बीम लगाए जाएंगे।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के मुताबिक हाईवे पर कई जगह पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार डिवाइडर को तोड़ कर रास्ता बना दिया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसको ध्यान में रखकर सभी अवैध कट बंद किए जाएंगे।

शहर की बात करें तो अयोध्या रोड पर यातायात का दबाव कम करने और आवागमन बेहतर बनाने के लिए शासन की ओर से भी कई बार बैठकें की जा चुकी हैं। इंदिरा नहर के पास जाम की समस्या को दूर करने के लिए हाल में ही ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। प्राधिकरण ने लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग को चौड़ा भी किया था।