Wednesday , November 13 2024

मुरादाबाद: मंडल के 1.54 लाख ग्रामीणों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की तैयारी

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मंडल के 1.54 लाख ग्रामीणों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की तैयारी की जा रही है। यह सुविधा चयनित ग्रामीणों के घरों पर सोलर पैनल लगाकर उपलब्ध कराई जाएगी।

तीन किलोवाट व उससे अधिक का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को लगाए गए सोलर पैनल पर अधिकतम 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। शासन से मिले टार्गेट के मुताबिक पंचायत महकमे ने इसके लिए लाभार्थियों का चयन शुरू कर दिया है।

मुरादाबाद जिले में 31730 ग्रामीणों का चयन योजना का लाभ देने के लिए किया जाना है। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 65 हजार रुपये लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन के साथ जमा करने होंगे।

इस पर उसे 45 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी। डीडी (पंचायत) महेंद्र सिंह ने बताया कि इससे सोलर पैनल से उत्पादित बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इससे उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह दो किलो वाट के लिए 1.30 लाख रुपये उपभोक्ता ग्रामीण को जमा करने होंगे। इस पर 90 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ता को 1.80 लाख रुपये व चार किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 2.40 लाख रुपये में जमा करने होंगे।

दोनों में उपभोक्ता ग्रामीण को 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

चयनित किए जाने वाले उपभोक्ताओं की संंख्या
मुरादाबाद         643    31730
रामपुर             680     26741
बिजनौर           1123    44767
संभल               670     29125
अमरोहा            576     22214
कुल:                3692   1,54,577