उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना कमला नगर स्थित बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट की है। इसकी रूफटॉप पर रसोई बनी है। सुबह रसोई में आ लग गई। लपटें देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि दुकान मालिक सत्यम अग्रवाल ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। उन्होंने करीब 10 लाख का नुकसान का दावा किया है।