ताजनगरी आगरा को एक और वंदेभारत सुपरफास्ट का तोहफा मिला है। कैंट स्टेशन से उदयपुर तक दो सितंबर से वंदेभारत ट्रेन चलेगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। पौने नौ घंटे में यह आगरा से उदयपुर तक यात्रियों को पहुंचा देगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उदयपुर से आगरा कैंट के बीच ट्रेन संख्या 20981 का संचालन दो सितंबर से शुरू होगा। ट्रेन उदयपुर से सुबह 5:45 बजे चलेगी जो दोपहर 2:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट से यह अपराह्न 3 बजे रवाना होगी और रात में 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को यह उदयपुर-आगरा के बीच चलेगी, जबकि अन्य तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यह जयपुर-उदयपुर के बीच ही चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को जयपुर और उदयपुर के बीच ही चलाया था, पर इसे यात्री नहीं मिले। इस पर इसे आगरा कैंट तक शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे ने अभी इस ट्रेन का किराया तय नहीं किया है।