डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के पालीवाल पार्क परिसर के छात्र कन्हैया ने केंद्र की ओर से आयोजित माय जीओवी कैंपस एंबेसडर प्रतियोगिता में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने यह पुरस्कार कई प्रतिष्ठित एवं निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों को पछाड़कर अपने नाम किया है। कन्हैया को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया।
कन्हैया पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में बीए कला तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान ही मैंने अपनी मित्र मंडली के साथ विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में सहभागिता करनी शुरू कर दी थी। माय जीओवी कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम में उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं को सरकारी योजनाओं व नीतियों के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता, पौधरोपण, युवा संवाद कार्यक्रम और विभिन्न ऑनलाइन सेमिनारों का भी आयोजन किया।
कन्हैया ने बताया कि इससे पहले भी वह अपने मित्र रोहित के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अमृत जेनरेशन कार्यक्रम में ”क्या सोचता है युवा” में प्रतिभाग कर चुके हैं। जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और दिल्ली में सात दिन तक रुककर विभिन्न मंत्रियों से मिलकर चर्चा करने, विभिन्न सेमिनारों में प्रतिभाग का अवसर मिला। जी-20 कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया था। उनकी सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने उन्हें बधाई दी। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विभागाध्यक्ष व बीए आर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रो यूसी शर्मा ने बताया कि कन्हैया कुमार की सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal