Wednesday , November 26 2025

हरिद्वार में लगातार बारिश के चलते गंगा नदी चेतावनी रेखा से ऊपर

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी रेखा से ऊपर बह रही है। ऐसी परिस्थिती को देखते हुए सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने की अपील की गई है।

बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश जनपद के सभी क्षेत्रों में जहां से गंगा नदी बहती है, वहां के सभी अधिकारियों को सूचना दे दी गई है कि गंगा नदी का चेतावनी लेवल भीमगोडा बैराज पर 293 मीटर है जबकि गंगा 293.45 मीटर पर बह रही है।

वहीं इस सूचना के बाद से भीमगोडा बैराज पर सभी अधिकारी नजर बनाए हुए है। इसी बीच संबंधित सूचना हेड ऑफिस लखनऊ और हरिद्वार जिला प्रशासन को दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिस क्षेत्र से गंगा बहती है, उस क्षेत्र की बाढ़ चौकियों को सूचना दे दी गई है और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।