उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में जीजा-साले की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह वारदात बागपत के चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर के जंगल में हुई। यहां पर गाजियाबाद के मुरादनगर के नवीपुर का कुलदीप अपने जीजा मंसूरपुर निवासी कवींद्र के पास गया था। रात में इनके पास ट्यूबवैल पर खैला गांव के कई युवक थे। वहां विवाद होने पर खैला के युवकों ने कुलदीप और कवींद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। कवींद्र को करीब 14 गोली लगी हैं और कुलदीप को 2-3 गोली लगी हैं। हत्या की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
क्या कहती है पुलिस?
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आपसी संघर्ष में यह हत्याकांड हुआ है। मृतक का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal