गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावन के तीसरे सोमवार को नौकायन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही जल पुलिसकर्मी गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार आगाह करते रहेंगे कि वह गहरे पानी में न जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में बैरिकेडिंग कराई गई है। गोताखोर और नाविक प्रमुख गंगा घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ मौजूद रहेंगे। यह निर्देश रविवार की रात दशाश्वमेध घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दिया।
पुलिस आयुक्त ने सावन के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से गोदौलिया तक और दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि भीड़ प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। विश्वनाथ मंदिर के अंदर और बाहर तैनात फोर्स में बेहतर तरीके से समन्वय रहे, ताकि किसी पॉइंट पर श्रद्धालुओं का दबाव न बढ़े। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए और उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत भी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान एडिशनल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक मौजूद रहीं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal