Wednesday , November 13 2024

कल्कि 2898 एडी के सीक्वल को लेकर नाग अश्विन ने दी बड़ी खुशखबरी

नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। पहली फिल्म का खुमार अभी दर्शकों के दिमाग से उतरा भी नहीं है और इस बीच डायरेक्टर ने अगले पार्ट को लेकर अपडेट भी दे दी है।

नाग अश्विन ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की अगली कड़ी को रिलीज होने में पिछली फिल्म से कम समय लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग भी फुल स्पीड में चल रही है।

नाग अश्विन ने दी अपडेट
‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माण में लगभग पांच साल लगे थे, क्योंकि फिल्म को ग्राउंड ब्रेकिंग विजुअल इफेक्ट्स की जरूरत थी। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में निर्देशक नाग अश्विन ने जानकारी देते हुए कहा, “हां, दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। जब पहला पार्ट फिल्माया जा रहा था, तब हमने पहले शेड्यूल में इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी। हमने करीब 20 दिनों तक शूटिंग की, लेकिन योजना और सोच के मामले में अभी भी काफी कुछ करना बाकी है। हालांकि, उम्मीद है कि दूसरे पार्ट को पूरा होने और रिलीज होने में पहले पार्ट की तुलना में कम समय लगेगा।”

घरेलू सुपरहीरो को तलाशने की जरूरत
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा नहीं हुआ कि हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना पड़े। महाभारत में जो लिखा है, हमने उसे उसी तरह इसे सीधा रखा। अब हमारे देश के दर्शकों को हमारी अपनी कहानियों से परिचित कराने का सही समय है। मुझे लगा कि ये कहानी बताने का सही समय है। हमारे देश में बहुत सारे दर्शक हैं। सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी जो मार्वल और स्टार वार्स जैसी कहानियों को पसंद करते हैं। मुझे लगा कि हमें अपने घरेलू सुपरहीरो को तलाशना चाहिए, ये बहुत इंडियन है।”