Thursday , November 14 2024

ग्राम पंचायत उपचुनाव: सीतापुर के 12 प्रधान समेत पंचायत के 16 पदों पर मतदान जारी

सीतापुर जिले के 12 प्रधान समेत पंचायत के 16 पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को 113 बूथों पर सुबह सात से मतदान जारी है। संबंधित क्षेत्रों के मतदाता 54 प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटियों में कैद करेंगे। आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी।

10 ब्लॉकों में मंगलवार को सुबह सात बजे से 113 बूथों पर पंचायत के 16 पदों के लिए मतदान हो रहा है। इसे सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां भी की गई हैं। 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

ऐलिया ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों हाजीपुर बेलगवां, चंदनपारा व पड़रखा में मतदान हो रहा है। वहीं, हाजीपुर, बेलगवां, चंदनपारा व अन्य ग्राम पंचायत में मतदान जारी है।

बलरामपुर: पंचायतों के उप चुनाव के लिए मतदान शुरू
बलरामपुर जिले में चार ग्राम प्रधान व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हो रहे उपचुनाव में मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। गांव की सरकार चुनने के लिए मंगलवार को वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई। 13 पोलिंग बूथों पर 8603 वोटरों को शाम पांच बजे तक मतदान करना है।