Wednesday , November 13 2024

भोपाल : एम्स में 300 बिस्तरों का बनेगा एपेक्स ट्रामा सेंटर और ऑन्कोलॉजी सेंटर

राजधानी भोपाल स्थित एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। जहां एक तरफ एम्स डायरेक्ट अपने स्तर पर विस्तार कर रहे हैं, वही अब भोपाल सांसद आलोक शर्मा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर कई नई सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। जिसमें मुख्य रूप से 300 बिस्तरों का एपेक्स ट्रामा सेंटर और ऑन्कोलॉजी सेंटर के निर्माण की स्वीकृति मांगी है।

अपेक्स ट्रामा सेंटर के निर्माण में आएगा 295 करोड़ लागत
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बताए कि भोपाल एम्स में मरीजों के इलाज के आवश्यक जनसुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए 300 बिस्तरों वाले ट्रामा सेंटर (लेवल 1) के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दो चरणों में प्रस्तावित इसके निर्माण के लिए सीपीडब्ल्यूडी द्वारा अनुमानित लागत 295 करोड़ रूपये का एस्टीमेट दिया गया है। इस अपेक्स ट्रामा सेंटर (लेवल 1) के बन जाने से भोपाल के साथ ही आसपास के कई जिलों के लाखों परिवारों को इसका लाभ होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त ट्रामा सेंटर (लेवल 1) के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।

कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी सेंटर के निर्माण की मांग
इसी के साथ भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बताया कि इक्कीसवी सदी में कैंसर सबसे बड़ी सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य की समस्या बनने जा रही है। इससे निपटने के लिए कठोर कदम उठाए जाना आवश्यक है। एम्स प्रबन्धन भोपाल ने इस घातक बीमारी से निपटने और मरीजों के बेहतर आधुनिक पद्धति से इलाज के लिए अपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट के 200 ऑन्कोलॉजी बेड, वेंटिलेटर के साथ 20 बेड की गहन चिकित्सा इकाई सहित अन्य यूनिट और मशीनरी, डैडिकेटेड ऑन्को पैथेलॉजी और साइटोलॉजी लैब का प्रावधान किया है। सीपीडब्ल्यूडी द्वारा इसके भवन निर्माण की अनुमानित राशि 437 करोड़ रूपये का एस्टीमेट दिया गया है। साथ ही ऑन्कोलॉजी सेंटर के लिए 300 करोड़ रूपये की राशि का एस्टीमेट है। कुल राशि 737 करोड़ रूपये। अतः आपसे अनुरोध है कि जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।