उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र की स्वाधीनता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन!
पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह दिन देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महानायकों को स्मरण करने का है। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक नया भाव जागृत हुआ है।
वहीं मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आइए, हम सभी आजादी के अमृतकाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश को संगठित, सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal