Thursday , August 15 2024

युवक की हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

वादिनी श्रीमती रामजानकी पत्नी श्री राम लखन गुप्ता नि0ग्राम शेखपुर थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव के लड़के अमित गुप्ता को मारा पीटा तथा गला कसकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना सोहरामऊ पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0- 116/21 धारा- 302/323/506 भादवि के नामजद वांछित अभियुक्त गण 01. संदीप यादव पुत्र रज्जन 02. सुमित यादव पुत्र मगंलू नि0गण ग्राम शेखपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को आज दिनांक 30.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार पटेल मय हमराही कर्म0गणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर बनी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।