प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कीव पहुंचे। ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से सफर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 7 घंटे ही कीव में रहेंगे।
राष्ट्रपति जेलेंस्की से जल्द करेंगे मुलाकात
जल्द ही पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेता प्रमुखता से बात करने वाले हैं।
30 से अधिक वर्षों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे। फिलहाल इस समय पीएम मोदी पोलैंड में है।
वहीं, सोवियत यूनियन के टूटने के बाद यानी साल 1991 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal