नेपाल में पोखरा से 70 किमी दूर तनुहान जिले में गोरखपुर की बस (यूपीएफटी 7623) मार्स्यांगडी नदी में गिरी। बस प्रयागराज से महाराष्ट्र के 42 पर्यटकों को लेकर चित्रकूट होते नेपाल गई थी। चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक के पास स्थित केसरवानी ट्रेवल के ऑफिस जाकर बस बुक कराई थी।
जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है। सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही है।
जांच में जुटी यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने कहा, ” नेपाल की घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या बस में उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति था या नहीं।
इससे पहले इस साल जुलाई में दो बस उफनती त्रिशूली नदी में बह गए थे। दोनों बस में कुल 65 लोग सवार थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal