Saturday , August 24 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024: एटा में सुबह छह बजे केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी….

एटा जनपद में पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा का शनिवार को दूसरा दिन है। परीक्षा को लेकर विभिन्न जनपदों और प्रान्तों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए हैं। शनिवार की सुबह 6 ही अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। उन्हें 8 बजे से प्रवेश दिया गया।

पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में 11 केंद्रों पर हो रही है। एक पाली में 3796 अभ्यर्थी पंजीकृत है। शनिवार को परीक्षा का दूसरा दिन था। सुबह की पाली के अभ्यर्थी 6 बजे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। हालांकि केंद्रों पर व्यक्तियों को 8:00 से प्रवेश दिया गया। प्रवेश के समय सघन चेकिंग की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों की पायल, कुंडल, माला आदि गेट के बाहर निकलवाए गए। अभ्यर्थियों के प्रवेश के बाद गेट को बंद कर दिया गया। इस दौरान केंद्रों पर एएसपी सहित एडीएम प्रशासन पहुंचे और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

स्कैन नहीं हुआ क्यूआर कोड दूसरी निकलवाई कॉपी
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो के ऊपर क्यूआर कोड लगा है। क्यूआर कोड को प्रवेश के समय स्कैन किया जा रहा है। कुछ अभ्यर्थियों का क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ। इस पर उनसे दूसरी कॉपी निकलवाने को कहा गया अभ्यर्थी काफी निकलवाने को लेकर परेशान रहे।