बिहार के सारण जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार देखने को मिला, जहां टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने टैंकर चालक को बंधक बना लिया।
पढ़ने के बाद लौट रहा था घर
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि डुमरी मुकुंद टोला गांव निवासी अजय राय का पुत्र छोटू कुमार (15) साइकिल से पढ़ने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 मुख्य मार्ग पर भारत पैट्रोलियम के अनियंत्रित टैंकर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने टैंकर चालक को बंधक बना लिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए टैंकर को कब्जे में ले लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। टैंकर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal