श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 31.07.2021 को पति पत्नी के दो विवादित जोड़ों को थाना कोतवाली सदर स्थित महिला हेल्प डेस्क में बुलाया गया ।परामर्शदाता श्री अबरार हुसैन, डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष सिंह सेंगर व श्रीमती सरला श्रीवास्तव की उपस्थिति दोनो जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता कराते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया, जिससे दोनो जोड़े साथ रहने को राजी हुए। तत्पश्चात दोनो जोड़ों की सकुशल कराई गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली सदर ,व0उ0नि0 श्री सुधाकर सिंह, म0आ0 विनिमय गौतम व शिखा यादव का विशेष योगदान रहा। विदा होने वाले जोड़ों के नाम क्रमशः जूही पत्नी प्रांशू व निशा पत्नी शिवेन्द्र हैं।