आगरा मंडलायुक्त कार्यालय, आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम और नगर पालिकाओं में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी। फाइल ऑनलाइन आएगी। डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। तय समय सीमा में निस्तारण होगा। 15 सितंबर तक नई व्यवस्था लागू करने के लिए शनिवार कोे मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बैठक की।
दूसरे चरण में अन्य सभी विभागों में यह व्यवस्था लागू होगी। ई-ऑफिस के लिए प्रत्येक विभाग में एक कार्यालय खुलेगा। जहां कम्प्यूटर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर के अलावा एक नोडल अधिकारी नामित होगा। मंडलायुक्त ने बैठक में संबंधित विभागों को 15 सितंबर तक व्यवस्थाएं करने और नई प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए हैं। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के प्राधिकरण व नगर निगम शामिल होंगे।
एक ही परिसर में होंगे सभी मंडलीय कार्यालय
मंडल स्तर के सभी अधिकारियों के कार्यालय एक ही परिसर में होंगे। एकीकृत मंडलीय कार्यालय के लिए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न विभागों के मंडलीय कार्यालय अभी अलग-अलग हैं। जिन्हें एक ही परिसर में स्थापित किया जाएगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal