उत्तराखंड के रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल का स्थानांतरण होने के बाद आईएएस राहुल आनन्द ने संयुक्त मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल,राहुल आनन्द वर्ष 2022 के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व में वह नैनीताल में अधिशाषी अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार रानीखेत में पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रानीखेत एक छावनी क्षेत्र है। इसमें छावनी से संबंधित समस्याओं का सैन्य अधिकारियों के साथ बैठकर समाधान किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में जनता को कोई भी परेशानी न हो और जन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके ये हमारी प्राथमिकताओं में रहेगा।
राहुल आनन्द ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी जो समस्याएं होंगी आपसी समन्वय से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक चौबंद हों, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal