Sunday , September 8 2024

मंगेश के घर पहुंचे कांग्रेस नेता परिजनों से बातचीत कर जुटाई तथ्यात्मक जानकारी

मंगेश के घर पहुंचे कांग्रेस नेता
परिजनों से बातचीत कर जुटाई तथ्यात्मक जानकारी
लखनऊ। कांगेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व
में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार दोपहर जौनपुर स्थित मंगेश यादव के घर
पहुंचे। मंगेश की बहन और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सवाल उठाया था कि कौन जिएगाऔर कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस। उन्होंने यह भी लिखा था कि मंगेश
के परिवार के आंसू देश से सवाल पूछ रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में 16 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल रविवार दोपहर बाद जौनपुर के अगरौरा गांव पहुंचा।
यहां परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी का संदेश सुनाया। यह भी बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पूरे मामले पर नाराजगी जताई है। पार्टी पूरे मामले को लोकसभा में उठाएगा। मनोज यादव ने बताया कि मंगेश के पिता
राकेश यादव और बहन प्रिंसी के बयान से साफ है कि पुलिस ने गरीब परिवार के19 साल के युवक को घर से उठाकर ले गई थी। इस परिवार के पास रहने के लिएछप्पर मात्र है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एसटीएफ टीम के मुखिया डीके
शाही की पत्नी ऋतू शाही को महिला आयोग में सदस्य पद का इनाम मंगेश के
एनकाउंटर के एवज में दिया गया है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जिस
आरोप में मंगेश का एनकाउंटर किया गया, उसी मामले में अन्य आरोपियों को
क्यों छोड़ दिया गया? प्रतिनिधि मंडल में मनोज यादव के साथ राम गनेश
प्रजापति, डॉ राजकुमार मौर्या, राम कुमार यादव, मोहसिन सलीम, विनोद यादव,सूर्यकेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पटेल, राम लवट यादव, जय मंगल यादव, चंद्रकेश प्रजापति, मोनू राजभर, राघवेंद्र पाल, अरुण मौर्या, अखिलेश मौर्या, शिवशंकर यादव, दिलीप मौर्या, श्याम बहादुर मौर्या, राम सहाय राजभर, डॉ दिलीप यादव आदि मौजूद थे।

मनोज यादव ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने मंगेश के घर की स्थिति देखी। गाडी के नाम पर एक साइकिल भी जिस घर में नहीं है। वह युवा आरएसएस बीजेपी की यादव और मुस्लिमों के प्रति नफ़रत का शिकार हुआ है। मनोज
यादव ने परिवार को हिम्मत देते हुए न्याय मिलने तक संघर्ष करने का वादाकिया।

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मनोज यादव ने कहा कि यह घटना पूरी तरह बीजेपी सरकार में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के साथ खुलेतौर पर पक्षपात का नतीजा है और मंगेश की हत्या यादव जाति से होने के नाते किया गया है।