Saturday , April 12 2025

बदल रही काशी: दुर्गा पूजा से पहले 11 करोड़ से वाराणसी की 119 सड़कों की बदलेगी सूरत

वाराणसी में सड़कों को चमकाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। दुर्गापूजा से पहले 11 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम की 119 सड़कों की सूरत बदलेगी। इसके लिए मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर के मुताबिक अक्तूबर में त्योहारों और पर्वों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई गई है।

बारिश में खराब हुई सड़कों को युद्ध स्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई शुरू की गई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पिछले दिनों मुख्य अभियंता को तत्काल ऐसी सड़कों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी थी।

मुख्य अभियंता ने बताया कि 6.77 करोड़ रुपये की लागत से 32 सड़कों का रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा। 4.31 करोड़ की लागत से 87 सड़कों पर पैच वर्क कराया जाएगा। मेयर ने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कराने की जिम्मेदारी दी है।

मेयर ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिए कि नवरात्र से पहले सभी सीवर लाइन की सफाई करा लें। नगर स्वास्थ्य आधिकारी को जिम्मेदारी दी कि शहर में लगने वाले पूजा पंडालों एवं मंदिरों के आसपास साफ सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं।