Wednesday , November 27 2024

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, हथियार सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार में सारण पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां दाउदपुर थाना की पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 2 देशी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने लेजुआर गांव निवासी रामबाबू शर्मा के घर पर छापामारी कर 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेंडर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा -25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है।