दिनांक 29.07.2021 को वादी श्री संदीप शुक्ला पुत्र महादेव नि0 मो0 पीरजादीगढ़ी कस्बा व थाना पुरवा जनपद उन्नाव ने थाना पुरवा में तहरीर दी कि मकसूद पुत्र शमशुलहक नि0 मो0 दलीगढ़ी थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया गया, जिससे वादी बेहोश हो गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुरवा में मु0अ0सं0 245/21 धारा 308/324 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 31.07.2021 को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मकसूद पुत्र शमशुलहक नि0 मो0 दलीगढ़ी थाना पुरवा जनपद उन्नाव को बस स्टाप पुरवा से गिरफ्तार किया गया।