बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में एक और गिरफ्तार अभियुक्त को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर हिरासती पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया।
सीबीआई ने नालंदा जिला के मूल निवासी अभिमन्यु पटेल को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त नगर के विजयनगर से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में पेश किया, जहां न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लिया। उसके बाद सीबीआई ने एक आवेदन दाखिल कर इस अभियुक्त से हिरासती पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की। अदालत ने प्रार्थना आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए इस अभियुक्त को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि 05 मई 2024 को पूरे देश में नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की। बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।
सीबीआई 23 जून 2024 को अपनी प्राथमिकी आरसी 224/2024 के रूप में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है। अदालत में यह मामला आरसी 6ई/2024 के रूप में दर्ज है। इस मामले में अभी तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई इस मामले में 01 जुलाई 2024 को 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। तीन अभियुक्तों की जमानत हो चुकी है और अनुसंधान अभी जारी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal