Thursday , November 14 2024

बेगूसराय में दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर निजी बैंक के कर्मचारियों से लूटे 3.70 लाख रुपए

बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने शुक्रवार को एक निजी बैंक के कर्मचारियों से तीन लाख 70 हजार हजार रुपए लूट लिए। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

गन प्वाइंट पर बैंक कर्मियों को बदमाशों ने लूटा
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के फूलवड़िया थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित अजमत कालोनी की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक निजी बैंक के तीन कर्मचारी बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। इस दौरान फुलवड़िया दरगाह रोड पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों से बैग में रखे तीन लाख 70 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बैंक के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।