केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेल पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने से घरेलू बाजार में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। इसमें करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आया है। यह बढ़ोतरी सूरजमुखी, पाम व सोयाबीन के तेल पर हुई है। सरकार ने रिफाइंड तेल पर सीमा शुल्क को 12.5 से बढ़ाकर 32.5 फीसदी कर दिया है। त्योहारी सीजन ये तेजी 20 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक भी पहुंच सकती है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
15 सितंबर को अलीगढ़ के थोक बाजार महावीर गंज में रिफाइंड व अन्य खाद्य तेलों पर 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की तेजी देखी गई। जानकारों की मानें तो सरकार ने पाम, सोया व सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 27.5 फीसदी कर दिया है। वहीं रिफाइंड खाद्य तेलों पर ये शुल्क 13.75 फीसदी से बढ़ाकर 35.75 फीसदी कर दिया है। जिसके कारण बाजार में तेजी आ गई है। जानकारों की मानें तो कई व्यापारियों के पास अभी तेल और रिफाइंड का पुराना स्टॉक है। उन्हें मुनाफा होगा। वहीं बारिश के कारण किसानों की सोया, मूंगफली, सरसों, कपास आदि की फसल खराब हो गई हैं।
सरकार द्वारा खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया है। जिसके रिफाइंड, पाम, सूरजमुखी जैसे तेलों पर 10 रुपये की तेजी आ गई है। दिवाली तक इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं।-राजेंद्र प्रसाद, थोक कारोबारी खाद्य तेल।
सरकार के इस फैसले से खाद्य तेलों पर 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गई है। दिवाली के बाद इसके भाव कुछ कम हो सकते हैं।-मनीष सिंघल, थोक कारोबारी।
पहले ही सब्जी, मसाले, आटा हर चीज महंगी है। अब रिफाइंड और खाद्य तेलों के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे घर का बजट बिगड़ेगा। थाली महंगी हो जाएगी।-अपरा शुक्ला।
आम आदमी की जेब पर एक बार फिर से सरकार ने बोझ बढ़ा दिया। त्योहारी सीजन में वैसे ही खर्चे बढ़ जाते हैं। सरकार को महंगाई कम करने पर जोर देना चाहिए।-हेमा शर्मा।
दिवाली के बाद मिल सकती है राहत
थोक कारोबारियों ने बताया कि दीपावली के बाद इस महंगाई से निजात मिल सकती है, क्योंकि नेपाल, बांगलादेश और श्रीलंका से तेल भारतीय बाजार में आ जाएगा। करार के अनुसार इन देशों में तेल पर कोई ड्यूटी नहीं लगती। ये तेल दिवाली के बाद बाजार में आ जाएगा। जिसके बाद भाव कम हो सकता है। जिन देशों से करार नहीं है, वहां से तेल आने पर इस कर बढ़ोत्तरी का असर हो रहा है।
खाद्य तेल दाम सात दिन पहले अब
रिफाइंड 103 118 रुपये
पाम ऑयल 100 रुपये 110 रुपये
सूरजमुखी 114 रुपये 125 रुपये
नोट- ये रेट प्रति लीटर के हिसाब से हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal