उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में लगातार हो बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बच्चों की सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखते हुए गुरुवार का अवकाश घोषित किया गया है। आगरा में जिलाधिकारी ने तो मैनपुरी में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा फिरोजाबाद में भी गुरुवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले एटा और कासगंज जिलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।
बताते चलें कि बारिश के कारण परिषदीय विद्यालयों में 50 प्रतिशत बच्चों ने ही पहले दिन सत्र परीक्षा दी। बीएसए जितेंद्र गोंड़ ने भी बरसात को देखते हुए जर्जर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की छुट्टी करने के आदेश दिए। कई स्कूलों में जलभराव होने से शिक्षकों ने सत्र परीक्षा रद कर विद्यालयों का अवकाश घोषित करने की मांग की।
बुधवार की रात से हो रही बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक के कई स्कूलों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। 18 सितंबर से शुरू हुई सत्र परीक्षा के पहले दिन सुबह 8 बजे स्कूल बहुत ही कम बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे।
ऐसे में कम बच्चों के बीच ही सत्र परीक्षा के तहत कक्षा 1 व 5 के बच्चों ने सभी विषयों में मौखिक परीक्षा दी। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट/संबंधित कला/ कृषि/ गृहशिल्प व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा/ स्काउटिंग की परीक्षा कराई गई।
बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे। कई जगहों पर स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों व शिक्षकों भी परेशानी हो रही है। – राजीव वर्मा, महामंत्री, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन
पेड़ के नीचे कराई परीक्षा
स्कूल में पहले से ही पानी भरा पड़ा हुआ है। इस कारण स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे बच्चों को बैठाकर सत्र परीक्षा कराई। – जगमोहन सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कुकंडई विकास खंड खेरागढ़
सत्र परीक्षा रद्द नहीं होगी
सत्र परीक्षा रद्द नहीं होगी। जर्जर स्कूल में पहले से आदेश है कि बच्चों को न पढ़ाएं। – जितेंद्र गोंड, बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal