संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक प्रतिष्ठा की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि कूटनीति में उनके साथ-साथ भारत की आवाज बहुत प्रभावी और महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा से खुश
स्टीफन दुजारिक ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा को लेकर बहुत खुश हैं। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि भारत विश्व स्तर पर खासकर ग्लोबल साउथ के लिए एक मजबूत और शक्तिशाली आवाज है।
कुटनीति में भारत की भूमिका अहम
न्यूयॉर्क में एक इंटरव्यू में स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘कूटनीति में पीएम मोदी के साथ भारत की आवाज बहुत प्रभावी और महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने दुनियाभर में चल रहे विवाद में भारत की भूमिका को लेकर कहा, ‘मेरा मानना है कि हम सभी अंतरराष्ट्रीय कानून और राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक इन संघर्षों को खत्म करने का लक्ष्य साझा करते हैं।’
इस दिन पीएम मोदी सभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इसका विषय बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान है। दुजारिक ने कहा कि अगर भारत की तरफ देखें तो यह शिखर सम्मेलन काफी अहम है क्योंकि इसमें सुरक्षा परिषद में सुधार के बारे में बात की जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे। भारत विश्व स्तर पर एक मजबूत और शक्तिशाली आवाज है, लेकिन विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के लिए भी। हमने हाल ही में जी-20 में सभी प्रकार के मुद्दों पर भारत के नेतृत्व को देखा है।’
‘डिजिटल सहयोग के मुद्दों पर होगी बात’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि आप भारत को देखें, तो यह सम्मेलन इतना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सुरक्षा परिषद सुधार के बारे में बात की जाएगी और हम जानते हैं कि यह भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह डिजिटल सहयोग के मुद्दों के बारे में बात करेगा। हम जानते हैं कि इसमें और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के सुधार पर भारत की नेतृत्व की भूमिका कैसी है, जो भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने शिखर सम्मेलन को महत्वपूर्ण मोड़ बताया और रेखांकित किया कि राष्ट्रों के बीच बेहतर सहयोग के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण करना महत्वपूर्ण है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal