Monday , November 25 2024

बरेली: बहन पर टिप्पणी का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की हत्या

बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बहन पर टिप्पणी का विरोध करने पर रविवार शाम 10वीं के छात्र की पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र के मामा ने चार सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

शीशगढ़ क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। शाम को वह घर से घूमने निकला था। छात्र के मामा ने बताया कि बस्ती में घूमते हुए उनके भांजे को एक युवक मिला। उसने कहा कि वह उसकी बहन से प्यार करता है।

लात-घूसों से बेरहमी से पीटा
उनके भांजे ने इस पर एतराज जताया तो आरोपी युवक ने मारपीट शुरू कर दी। बहस बढ़ी तो आरोपी ने अपने तीन सगे भाइयों को भी बुला लिया। चारों ने उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। इस दौरान वह बेहोश हो गया। तब चारों आरोपी फरार हो गए।
परिजन किशोर को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शीशगढ़ थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि चारों आरोपी सगे भाई हैं, जो फरार हो गए हैं। मौत की वजह सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी।

आरोपी पहले से थे पुलिस की निगाह में
पुलिस को पता चला है कि आरोपी व उसके भाई इलाके में दबंगई और लड़कियों पर टिप्पणी करते रहते हैं। पहले भी उनके खिलाफ इस तरह की शिकायतें आती रही हैं, पर उनके घरवाले ही उन्हें शह देते हैं।

जांच में यह भी बात सामने आई हैं कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर लड़की का फोटो डालकर कुछ खुराफात की थी। इसकी वजह से छात्र का इन लोगों से अंदरखाने मनमुटाव चल रहा था। मौका देखकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया।