शकरपुर मार्केट में सोमवार देर शाम नाबालिग की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। नाबालिग ने नया मोबाइल फोन लिया था। फोन की पार्टी ना मिलने से नाराज दोस्तों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 16 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है।
जानकारी की अनुसार, मृतक सचिन शकरपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा पढ़ाई करता था। तीन लोगों ने उसके ऊपर चाकू से कई वार किए। नाबालिग को घायल करके आरोपी मौके से भाग गए। गंभीर हालत में घायल केके अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अनुसार, सचिन ने नया फोन लिया था। जब वह फोन लेकर आ रहा था कि उसी समय तीन दोस्त मिल गए। वह उससे नए मोबाइल की पार्टी मांगने लगे। पार्टी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्तों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal