भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को गंजारी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीसीए के मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने को कहा। जय शाह ने कहा कि बिजली के साथ स्टेडियम में वैकल्पिक ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा।
उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी को बढ़वा दिया जा रहा है। सामान्य दिनों में सौर ऊर्जा से स्टेडियम को संचालित किया जाएगा। बिजली विभाग स्टेडियम को स्वतंत्र फीडर से बिजली आपूर्ति देगा। कार्यदायी संस्था ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्टेडियम में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। बीसीसीआई के सचिव ने निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा।
अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक स्टेडियम में निर्माण कार्य और इसकी सुविधाओं की जानकारी ली। जय शाह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी। मार्च 2026 तक स्टेडिमय का निर्माण कार्य पूरा हो हो जाएगा। इसके बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन होंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal