सुल्तानपुर पट्टी में नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से हमला कर अपने 14 वर्षीय बेटे की जान ले ली। वह घर में गड्ढा खोदकर शव ठिकाने लगा रहा था तभी पड़ोस में रहने वाली बच्चे की चाची ने देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।
बृहस्पतिवार शाम प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया तो 14 वर्षीय बेटे विवेक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस पर नशेड़ी पिता ने लोहे की रॉड से विवेक के सिर पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी प्रेमशंकर बच्चे को घर के आंगन में दफनाने के लिए फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली विवेक की चाची आशा ने गड्ढा खोदने की आवाज सुनी। आशा ने आकर पूछा क्या कर रहे हो। प्रेमशंकर चीखते हुए बोला मैंने अपना बेटा मार दिया, तुझे क्या मतलब। इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस बल पहुंचे और प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर सीओ अन्न राम आर्य भी मौके पर पहुंचे।
हत्यारोपी पिता प्रेम शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे को रॉड बरामद कर लिया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अन्नराम आर्य, सीओ बाजपुर
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal