Sunday , September 29 2024

सामाजिक न्याय के लिए जाति जनगणना जरूरी- विल्सन

आरक्षण संबंधी विवादों को खत्म करने के लिए भी जरूरी है जाति जनगणना- वीरेंद्र सिंह यादव

लखनऊ।। सामाजिक चेतना फाउंडेशन न्यास की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की जयंती समारोह के तहत आयोजित समारोह में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राज्यसभा सदस्य पी विल्सन ने कहा कि जाति जनगणना के जरिए ही सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जा सकती है। इसलिए इस मुद्दे पर हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आना चाहिए। उत्तर और दक्षिण की दूरी खत्म करनी होगी।

उन्होंने रविवार को लखनऊ के गांधी सभागार में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में डीएमके सांसद पी विल्सन ने कहा कि जिस देश में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को मंदिर में जाने से रोका गया, वहां जाति पात खत्म करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फाउंडेशन न्यास से संस्थापक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति की वास्तविक स्थित का आकलन करने के लिए जाति जनगणना जरूरी है। उन्होंने देश में अब तक हुई जाति जनगणना के आंकड़ें प्रस्तुत किए। इस बात पर जोर दिया कि जब सभी की गणना हो जाएगी तो संख्या और भागीदारी को लेकर चलने वाला विवाद अपने आप खत्म हो जाएगा। क्योंकि सरकारें जो भी योजनाएं बनाती हैं, उनमें भी इन आंकड़ों की विशेष भूमिका होती है।

ऐसे में जाति जनगणना सामाजिक विकास के लिए जरूरी है। न्यायालयों में जब भी आरक्षण से जुड़े मुद्दे पहुंचते हैं तो उसमें भी आंकड़ों की जरूरत पड़ती है उन्होंने आह्वान किया कि पिछड़ी जातियों को अपने वोट की ताकत को दिखाते हुए हक हासिल करना होगा। हमें आरक्षण के बजाय प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। समारोह को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो० रतन लाल ने एकजुटता पर जोर दिया।

प्रो सूरज मंडल ने कहा कि आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के बारे में तमाम आपत्तिजनक बातें भी कहीगई। ये बातें उन लोगों ने कही, जिनका कोई स्तर नहीं है, लेकिन समाज के हर जागरुक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों को उच्च शिक्षा दें। समाज में डटकर खड़े होने के लिए सामर्थवान बनाएं। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन कर रहे न्यास के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश बीडी नक़वी ने प्रदेश भर से जुटे लोगों का आह्वान किया कि गांव- गांव जाकर जाति जनगणना के बारे में समझाएं। सामाजिक समरसता कायम करें। सियासत के नाम पर हो रही आपसी लड़ाई को खत्म कराएं और सामाजिक न्याय को मुख्य मुद्दा बनाएं।

न्यास के सचिव महेंद्र कुमार मंडल, गुरमेज सिंह, सीतापुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र यादव, संजय यादव, मनीष यादव, गौरव आनंद आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।