गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अतरसुआ गांव के समीप बड़ा हादसा हुआ। ढाबे के पास नवरात्र में स्थापित करने के लिए ले जाए जा रहे चार मूर्ति लदे ट्रैक्टर- ट्राली में डंपर ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
यह है मामला
मडई पर निवासी कई युवक ट्रैक्टर से गाजीपुर से मूर्ति लेकर जा रहे थे। नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई, जिससे उसपर रखी गई चार मूर्ति खंडित हो गई और ट्रैक्टर पर सवार नौ लोग घायल हो गए।
घायलों में शशिकांत यादव (25), सुनील प्रजापति (26), चंदन प्रजापति (18) ,शिवलाल यादव (32),टिंकू यादव (33) ,हंस यादव (17), अरविंद (21) शिवा (13) कृष्णा (13) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है, जिसमें शशिकांत की हालत गंभीर होने पर टॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।