मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर चुकीं रिया सिंघा के हाथ एक और बड़ा मौका लगा है। रिया अयोध्या में होने वाली रामलीला में सीता की भूमिका निभाएंगी। मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कई जाने माने अभिनेताओं समेत लगभग 42 कलाकार इस रामलीला का हिस्सा बनेंगे।
42 कलाकार निभाएंगे अलग-अलग किरदार
मनोज तिवारी बाली और रवि किशन सुग्रीव का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा भाग्यश्री मां वेदवती की भूमिका निभाएंगी,जबकि जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी का किरदार निभाएंगी। फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर का किरदारा निभाएंगे। इसके अलावा राकेश बेदी राजा जनक, अंजलि शुक्ला पार्वती,मनीष सिंह रावण, पायल गोगा कपूर शुर्पणखा, कुमारा कन्हैया सिंह भरत और अनिमेष लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे।
रिया सिंघा ने जाहिर की खुशी
रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने को लेकर रिया सिंघा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह साल कई मायनों में मेरे लिए बहुत खास है। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से विश्व की सबसे बड़ी रामलीला, अयोध्या की रामलीला के लिए मुझे मां सीता का किरदार निभाने के लिए चुना गया। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
कब से कब तक चलेगी रामायण
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामलीला 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है जोकि 12 अक्टूबर तक चलेगी। इसका प्रसारण रोजाना शाम 7 से 10 बजे दूरदर्शन पर लाइव किया जाएगा। बता दें कि रिया सिंघा ने इसी साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला और हरनाज संधू भी मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal