Wednesday , November 13 2024

बिहार में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन महाभियान का शुभारंभ

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरूवार को बामेती, पटना के सभागार में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन महाभियान कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में बीज उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त हो सके और फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके।

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में 21 जिलों को चिह्नित कर रबी 2024-25 में 300 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन की योजना बनाई गई है। इससे किसानों को दोहरा लाभ होगा—उन्हें अन्न उत्पादन से अधिक मूल्य बीज उत्पादन में मिलेगा और प्रमाणित बीज कम कीमत पर उपलब्ध होगा। बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस महाभियान के तहत बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से 25 से 30 प्रतिशत अधिक मूल्य पर बीज खरीदा जाएगा। कार्यक्रम में कृषि विभाग, बीज निगम, और जैविक प्रमाणन एजेंसी के अधिकारियों द्वारा किसानों को बीज उत्पादन तकनीक और अन्य प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।